18वीं लोकसभा का सत्र शुरू, पहले पीएम मोदी, फिर अमित शाह, गडकरी, शिवराज ने ली सांसद पद की शपथ

Spread the love

देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र कई मायनों में खास होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सांसदों ने शपथ ली है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब बाकी सांसदों को भी शपथ दिला रहे हैं. आज ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना है.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे ,इसके बाद 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी. वहीं, प्रधानमंत्री 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली है।

Leave a Reply