6 जुलाई 2025,सेवा भारती,झारखंड के अंतर्गत सेवा जागरूकता मंच के तत्वावधान में रांची के बिरसा चौक स्थित सेवा निकेतन सभागार में सेवा सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत परिचय सेवा जागरूकता मंच के महासचिव वी एन पाण्डेय ने किया एवं संस्था की विगत क्रियाकलाप व सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से सामजिक कार्यो को गति देने में मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर सेवा जागरूकता मंच के अध्यक्ष व पूर्व सीएमडी,सीसीएल ने मंच के कार्य-उदेश्य बताते हुए कहा कि सेवा जागरूकता मंच गैर राजनीतिक सेवा संगठन है,इसकी मूल भावना निस्वार्थ सेवा कार्य है। मंच के माध्यम से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करना, युवाओं को कौशल युक्त बनाना,सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं,व्यक्तियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित व प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। मौक पर नेतरहाट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान,डॉ विजय सिंह,ब्रिज किशोर पासवान ने भी अपना महत्वपूर्ण उद्गार व्यक्त किया।

सेवा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि वंचित,अभावग्रस्त के विकास के लिये केवल सरकारी तंत्र पर भरोसा कर के बैठने से नहीं होगा। समाज को आगे आना होगा। सेवा कार्य के लिए मन का भाव होना चाहिए। सक्षम समाज और निर्बल समाज के बीच सेवा कार्य एक सेतु है। स्वयं जागकर लोगों को सेवा के प्रति जगाना है, समाज दूसरों की भलाई के लिये कुछ न कुछ करे। समाज के प्रत्येक वर्ग को भारतीय संस्कृति का पोषक बनना है। मौके पर रांची की 12 सेवा संस्थाओं – मुक्ति सेवा संस्था,शंख फाउन्डेशन,जन सरोकार,स्तंभ संस्था, सन्मार्गम फाउन्डेशन, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,माँ शारदे मंच सहित व्यक्तिगत रूप से सेवा कार्य करने वाले 24 समाजसेवियों को सेवा जागरूकता मंच के पदाधिकारियों ने मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी सेवा गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी साझा किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंच के सदस्य व पूर्व आईजी शंभू ठाकुर ने दिया। इस अवसर पर एचईसी के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष,पूर्व डीजीपी निर्मल कौर,झारखंड प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ए के मिश्र,मेकॉन लिमिटेड के पूर्व निदेशक श्याम टोरका,एस के राय सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।