सेवा भारती के कार्यो से प्रेरित होकर फिर एक बार लोगों ने मिसाल कायम की है बता दे आपको की इस बार नैनो कार उपहार में दिया गया सेवा भारती को यह कार मूल रूप से स्वर्गीय प्रदीप सेन के नाम पर खरीदी गई थी। उनकी पत्नी श्रीमती झरना सेन जो बर्दवान कंपाउंड की रहने वाली है।

उन्होंने सेवा भारती के मनोज कुमार और स्निग्धा घोष रांची को यह उपहार स्वरूप दिया और अंतिम दस्तावेज के साथ ट्रांसफर प्रमाण पत्र भी शीघ्र ही प्रस्तुति किए जाने की बातें कहीं ।
