सहजानंद चौक के पास मार्केट कांफ्लेक्स में लगी भीषण आग, कई दुकान जलकर हुई राख

Spread the love

राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्रके हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक के पास कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इससे कई दुकानें जल गई. दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सहजानंद चौक के आसपास के मुहल्लों की बिजली काट दी है. ताकि किसी तरह की अन्य घटना ना हो.

आग लगने की यह घटना रविवार सुबह की है. आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं. सूचना मिलते ही, कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.



आग लगने की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार दुकानदार अपने अपने दुकान बंद करके घर चले गए थे. इसी दौरान रविवार की सुबह एक दुकान में आग लग गई और धीरे धीरे आग कमर्शियल बिल्डिंग में स्थित कई दुकान में फैल गई. इस आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसके आकलन के बाद ही पत चल पाएगा.

Leave a Reply