शेखर कुशवाहा से पूछताछ पूरी, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल

Spread the love

जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पूरी हो गई है. शुक्रवार को मिली चार दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को शेखर कुशवाहा को रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. कुशवाह से अब तक की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. उन्होंने एजेंसी को जानकारी दी है कि आदिवासियों की जमीन को सामान्य बनाकर बेचने के घोटाले में कौन लोग शामिल हैं. शेखर कुशवाहा ने ईडी के सामने कई नाम कबूले हैं जो जमीन घोटाले के सिंडिकेट में शामिल हैं।

Leave a Reply