पागल कुत्ते को गोली मारना युवक को परा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति एक कुत्ता को गोली मार दी. इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन व्यक्ति एक साथ जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ के रायफल है।

कुछ दूर चलने के बाद उसने सड़क किनारे कई कुत्ता को देखा और निशाना लगाकर कुत्ता के ऊपर रायफल से गोली चला दी. गोली लगते ही कुत्ते की मौके पर मौत हो गई. यह वीडियो रांची के टाटीसिल्वे का बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. हालांकि वायरल हुए इस वीडियो की झारखंड की आवाज न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता हैं।

वहीं गोली चलाने का मामला सामने आने के बाद डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी प्रदीप पांडे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद एक व्यक्ति एक कुत्ते को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है । जिसके पश्चात संबंधित वीडियो का अवलोकन किया गया तथा पशु सुरक्षा N.G.O के संचालक–शिव शंकर, उम्र–32 वर्ष, पिता–राजनन्दन शर्मा पता– कोकर बैंक कालोनी थाना– सदर, जिला–रांची के लिखित आवेदन के आधार पर टाटीसिलवे थाना कांड सं0–26/25, दिनांक–08.04.25, धारा–325 B.N.S & 27 Arms act दर्ज कर काण्ड के आरोपी को चिन्हित किया गया। घटना में संलिप्त व्यक्ति प्रदीप कुमार पाण्डेय पिता–स्व0–दयाशंकर पाण्डेय, पता– हजारीबाग रोड, नियर SRS पार्क, थाना टाटीसिलवे, जिला–रांची है,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply