श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिले 26 फरवरी को पहाड़ी मंदिर से निकलने वाला भव्य शिव बारात के लिए आमंत्रित किया ।

महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू के द्वारा अंगवस्त्र एवं पहाड़ी बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं सपरिवार शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से दोपहर 3 बजे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा भगवान शिव को आरती कर बारात विदा करेंगे । ये बारात गाड़ीखाना चौक , उपरबाज़ार , शाहिद चौक , फिरायालाल चौक होते हुए गाँधी चौक , महावीर चौक ,रातू रोड चौक हो कर पिस्का मोड़ शिव-पार्वती मंदिर में पूरे विधिवत शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा। प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि महासमिति के द्वारा शिव बारात में पुष्प वर्षा करने का मांग माननीय मुख्यमंत्री से किया गया हैं । इस वर्ष बारात इकोफ्रेंडली होगा लगभग जीवंत झाँकी होंगे । आज मिलने वाले में मुख्यरूप से राजेश साहू , दयानन्द शर्मा , बादल सिंह , दीपक नंन्दा , राजकुमार तलेजा , शुभाशीष चटर्जी , राजीव वर्मा , राम सिंह आदि लोग मुख्यरूप से मौजूद रहे । ये जानकारी प्रवक्ता बादल सिंह ने दिया ।