भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा के बाद धरती पर सकुशल वापसी हो चुकी है। वे एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4) के चार सदस्यीय दल का हिस्सा थे, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों तक रहे। उनकी वापसी के बाद, स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट समुद्र में सफलतापूर्वक उतरा, जहां से क्रू को रिकवरी व्हीकल में सुरक्षित बाहर निकाला गया। लखनऊ स्थित उनके परिवार में खुशी का माहौल है। शुभांशु की वापसी के साथ ही उनके परिजनों ने मिठाइयां बांटीं और जश्न मनाया। भारतीय वायुसेना के अधिकारी रहे शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा न सिर्फ भारत के अंतरिक्ष अभियान के लिए गौरवपूर्ण रही, बल्कि देश के युवाओं को भी प्रेरणा देनेवाली है।

गौरतलब है कि एक्सिओम मिशन निजी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष अभियान है, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग और व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा की दिशा में नई राहें खोल रहा है।