सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाक़ात कर सिमडेगा विस के कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सुरक्षा, पलायन आदि जैसे बुनियादी सुविधाओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल समाधान की मांग की। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि मुख्यमंत्री स्वयं सिमडेगा का दौरा करें और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मिलकर विकास योजनाओं की समीक्षा करें। ताकि योजनाओं का प्रभाव ज़मीन पर दिख सके।

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करे:-
विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि सिमडेगा जिले के सदर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहद खराब है। डॉक्टरों की भारी कमी है और मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं होती। उन्होंने आग्रह किया कि हर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने, पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापित करने, पीएचसी-सीएचसी में ही सभी बीमारी के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील:-
विधायक भूषण बाड़ा ने जिले के शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता सुधारने और उच्च शिक्षा के लिए तकनीकी व व्यावसायिक कॉलेजों की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों की नियमित बहाली और सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था की मांग की। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का आग्रह किया।
धार्मिक स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने की भी रखी माँग:-
विधायक ने समसेरा में हुई डकैती और तीन धर्मगुरुओं पर हमले की घटना का ज़िक्र करते हुए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की माँग की। उन्होंने श्री रामरेखा धाम में पूर्व में घटित घटना की भी याद दिलाई और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की सिफारिश की। विधायक ने करौंदाबेड़ा एवं बानाबीरा में घटित घटना का भी जिक्र करते हुए बताया कि यहाँ धर्म गुरुओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इन घटनाओं के याद कर एक बार फिर क्षेत्र के धर्मगुरुओं में भय का माहौल है।

पलायन पर जताई गहरी चिंता:-
भूषण बाड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिमडेगा जिले के युवा एवं ग्रामीण आज भी रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, सालों भर कृषि की समुचित व्यवस्था, फसलों की बिक्री के लिए बाजार की उपलब्धता, वनोत्पाद आधारित उद्योगों की स्थापना कराने की माँग की। जिससे रोज़गार स्थानीय स्तर पर सृजित हो।
सड़कों की बदहाली स्थिति की दी जानकारी:-
विधायक ने जिले के कई मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि बरसात में हालात और भी ख़राब हो जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष सड़क मरम्मती योजना शुरू करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन:-
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे सीमावर्ती और आदिवासी बहुल जिलों को सरकार विशेष प्राथमिकता दे रही है।