JMM का दामन छोड़, सीता सोरेन थामेगी बीजेपी का साथ।

Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका देने के बाद सीता सोरेन ने थमा BJP का दामन। जानकारी के मुताबिक,2 बजे भाजपा ज्वाइन करेंगे सीता सोरेन, दुमका से होगी प्रत्याशी
शिबू सोरेन बड़ी बहू और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन 2:00 बजे भाजपा ज्वाइन करेंगे। सीता सोरेन दुमका लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी होगी और भाजपा द्वारा पूर्व में घोषित दुमका से सुनील सोरेन को वापस ले सकती है। मिली जानकारी के अनुसार सीता सोरेन के भाजपा में जाने की पटकथा विगत कई महीनो से लिखी जा रही थी मगर गुरु जी के दखल और समझने के बाद वह चंपई सोरेन सरकार को समर्थन दी थी। ऐसी संभावना थी कि सीता स्वयं को दुमका से प्रत्याशी बनाया जाएगा मगर सीता सोरेन को या मैसेज मिल गया था कि उन्हें दुमका से नहीं लड़ाया जाएगा इसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया।

Leave a Reply