स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ कौशल से कुशलता की ओर कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Spread the love

श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगार एवं कार्यबल का सृजन  विभाग का उद्देश्य है।  उन्होंने कहा कि हम प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समय की मांग के अनुसार नए जॉब रोल शामिल करेंगे, जिससे झारखण्ड के युवा प्रतिभा प्रतिस्पर्धा में पीछे न रहें। श्रम विभाग कौशल विकास के क्षेत्र में जल्द ही नए जॉब रोल शामिल करेगा, जिसमें से एक विदेशी भाषा  प्रशिक्षण में शामिल होगी। कम जनसंख्या वाले देशों में बेहतर वेतन के साथ रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। हमारी कोशिश है कि हमारे युवाओं को हम रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं। वे शुक्रवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा राँची के एक स्थानीय होटल में ‘स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ के उद्घाटन के अवसर पर बोले रहे थे।



श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव  यादव ने स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार का श्रम विभाग कौशल विकास के महत्वपूर्ण ढांचे के रूप में काम कर रहा है। हमारा प्रयास कौशल विकास की चुनौतियों का समाधान ढूंढना है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी हितधारक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सभी हितधारकों के बीच सामूहिक प्रयास एवं जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता ही हमारी सफलता सुनिश्चित करेगी।



श्री मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने विभागीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब के लिए यह मूल्यांकन का समय है कि कौशल के मानकों पर हमारी उपलब्धि क्या हैं। समय महत्वपूर्ण है और समय तेजी से बदलता है। जो समय के साथ नहीं चलता वह पीछे रह जाता है। कौशल विकास के हितधारक होने के नाते हमें समय की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।” उन्होंने भविष्य के कौशल पर जोर डालते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक जाॅब रोल से बाहर आकर भविष्य की मांग अनुरूप नए जॉब रोल अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमारा देश युवाओ का देश है, यदि हम अपनी युवा शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल नहीं करेंगे तो, विकास की राह में काफी पीछे रह जाएंगे।

श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, मिशन निदेशक-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी ने परिचर्चा का शुरुआत करते हुए स्वागत एवं परिचय अभिभाषण में चर्चा में भागीदारी के लिए सभी उपस्थिति हितधारकों विशेषकर प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं, सेक्टर स्किल काउन्सिल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने के लिए नए वर्ष में भविष्य के कौशल की मांग पर ध्यान केंद्रित करने को वर्तमान समय की जरूरत बताया। उन्होंने विभागीय मंत्री के मार्गदर्शन एवं विभागीय सचिव के नेतृत्व में विभाग को ज्यादा बेहतर एवं गतिशील बनाने की बात कही।
झारखण्ड के युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के माध्यम से बेहतर नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार एवं विभागीय नीति हेतु आयोजित परिचर्चा में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी अंतर्गत सूचीबद्ध प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि, सेक्टर स्किल काउन्सिल के प्रतिनिधि, उद्योग समूहों के प्रतिनिधि एवं नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा कुल 5.25 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ साथ 4.5 लाख युवाओं को प्रमाणित किया गया, जिनमें 2.25 लाख युवाओं को नियोजित किया गया है। नियोजित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रवासन हेतु कुल सात राज्यों में आठ प्रवासन सहायता केन्द्र खोले गए हैं।



आगामी वित्तीय वर्ष में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा दो लाख युवाओं को विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें मुख्यतः राज्य के सभी 264 प्रखण्डों में न्यूनतम एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं परिचर्चा कार्यक्रम में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply