केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड के हटिया विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान चौहान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकना है और झारखंड को बचाना है. सोरेन सरकार ने झारखंड में भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया है. प्रदेश में हर दिन भ्रष्टाचार की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है। राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार से जनता आक्रोशित है. झारखंड में अपराध भी चरम पर है।

चौहान ने कहा कि चुनाव से पहले गठबंधन सरकार ने जनता से सैकड़ों वादे किये थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. 5 लाख नौकरियाँ देने का वादा था, लेकिन नौकरियाँ सिर्फ होर्डिंग्स पर ही मिलीं। ग्रेजुएट्स को 5,000 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट्स को 7,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता. गरीब बहनों को घरेलू खर्च के लिए 2,000 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन 5 साल में उन्हें भी आवास खर्च नहीं मिला. महिलाओं को बिना गारंटी सिर्फ आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये का लोन देने का वादा था, लेकिन आज तक किसी भी बहन को लोन नहीं मिल सका है. किसानों से किसान बैंक खोलने का वादा किया गया था, लेकिन कहीं भी किसान बैंक नहीं खोला गया।