जनजाति सुरक्षा मंच  के द्वारा की गई विशेष बैठक -जानें क्यों

Spread the love



रांची जिले के नगरी प्रखंड के नयासरा जयमंत्री उराँव जी के आवास  में जनजाति सुरक्षा मंच का एक विशेष बैठक किया गया, जिसमें आगामी 10 मार्च दिन रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच का प्रांत  सम्मेलन  है। इस सम्मेलन में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं भूतपूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ माननीय श्री गणेश राम भगत जी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे एवं आने वाले दिनों में शीघ्र ही डीलिस्टिंग हो , इस बाबत जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश और हुंकार भरेंगे। डीलिस्टिंग यानी जो जनजाति अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा रूढिप्रथा छोड़कर ईसाई या इस्लाम धर्म अपना लिए हैं और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, वैसे लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करना ही डीलिस्टिंग है अर्थात धर्मांतरित लोगों को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ नहीं मिले यही डीलिस्टिंग है
वही जनजाति सुरक्षा मंच  इटकी प्रखंड के   कार्यकर्ता सौका  ग्राम प्रधान संजय उरांव  और उनकी बेटी  का बिजली तार से संपर्क   मे आने के  कारण हूए निधन से जनजाति सुरक्षा मंच को  सागंठनिक छति हूआ है  उसके लिए 5 मिनट का मौन धारण किया गया साथ ही  उनके परिवार को अंतिम क्रिया हेतु जनजाति  सुरक्षा मंच द्वारा आर्थिक सहयोग  दिया गया एवं  आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए सुरक्षा मंच मांग करेगा  तथा सदैव जनजाति सुरक्षा मंच  मृत सजय उराव के परिवार के साथ खड़ा रहेगा 




बैठक में क्षेत्रीय संयोजक झारखंड बिहार के संदीप उराँव , हिंदुवा उराँव , मेघा उराँव  , लाल उराँव  , प्रदीप टोप्पो, रवि प्रकाश उरांव,
सन्नी उराँव , पिंकी खोया, शंकर बड़ाईक, रवि मुंडा, साजन मुंडा, देवरी पंचायत के ग्राम सुगदा के वार्ड सदस्य संजय उराँव   विकास उराँव , मनोज भगत, जगन्नाथ भगत, बलवंत तिर्की, मीडिया प्रभारी राजू उराँव, सोमा उराँव  अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply