
सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष प्रातःकालीन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना से ओतप्रोत रहा। विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं एंकरिंग से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के क्वायर ग्रुप द्वारा भावपूर्ण प्रार्थना प्रस्तुत की गई। सभा के दौरान प्रतिज्ञा, आज का सुविचार तथा समाचार वाचन हुआ, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व एवं उसकी वर्तमान प्रासंगिकता से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा सप्तम की छात्रा रिद्धि द्वारा प्रस्तुत विजय दिवस पर आधारित भावनात्मक कविता रही, जिसने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद शिक्षिका अनुजा कुमारी ने प्रेरणादायक संबोधन में साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विजय दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस, बलिदान और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से देशभक्ति, शांति और ईमानदारी जैसे मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विजय दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही कक्षा सप्तम के छात्र जश्न सुखीजा द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसकी सराहना की गई।
प्रार्थना सभा का समापन विद्यालय गीत एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। पूरे परिसर में “भारत माता की जय” के नारों के साथ देशभक्ति का वातावरण बना रहा। यह आयोजन भारत के वीर सैनिकों को समर्पित एक सशक्त श्रद्धांजलि के रूप में सफल रहा।