झारखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर 21,000 ग्राम संगठनों में विशेष कार्यक्रम सम्पन्न

Spread the love

झारखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक ऐतिहासिक पहल के तहत पूरे राज्य के 21,000 से अधिक ग्राम संगठनों (VOs) में एक साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन आयोजनों में सखी मंडलों की ग्रामीण महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने व्यापक भागीदारी दर्ज की।

🔹 25 वर्षों की विकास यात्रा पर सामुदायिक संवाद

हर ग्राम संगठन में झारखण्ड की 25 साल की प्रगति, सामाजिक-आर्थिक बदलाव और महिला नेतृत्व के उभरने पर सामूहिक चर्चा हुई।
कार्यक्रमों में निम्न प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया गया—

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य और जागरूकता

महिला वित्तीय स्वावलंबन और नेतृत्व

ग्राम संगठन की विकास प्राथमिकताएँ (अगले 5 वर्षों के लिए)


महिलाओं ने बैठक में यह महत्वपूर्ण संकल्प लिया कि—

कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) और बैंक ऋण की 100% समय पर वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

आजीविका गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा।

गरीब, अति-गरीब, एकल और महिला प्रधान परिवारों को Vulnerability Reduction Fund (VRF) व अन्य आजीविका योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

लैंगिक आधारित हिंसा, स्वास्थ्य, पोषण और समुदाय सुदृढ़ीकरण से जुड़े शपथ-पत्रों का पूर्ण पालन किया जाएगा।


🏅 उत्कृष्ट सखी मंडलों और कैडरों को सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों (SHGs) तथा सामुदायिक विकास में विशेष योगदान देने वाले कैडरों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान न केवल उनके कार्य की सराहना है, बल्कि पूरे राज्य में प्रेरणा का संदेश भी है।



🌱 JSLPS की राज्यव्यापी पहल—समावेशी विकास का नया दृढ़ संकल्प

रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह विशाल पहल झारखण्ड की 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव ही नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए
एक मजबूत, समावेशी और समुदाय-केन्द्रित विकास मॉडल की दिशा में बड़ा कदम है।

Leave a Reply