बरियातू क्षेत्र के कई PDS दुकानों का विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Spread the love

मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची श्रीमती मोनी कुमारी द्वारा बरियातू क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।

01 एवं 09 के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपस्थित राशन कार्डधारियों से भी बातचीत की। कार्डधारियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह खाद्यान्न का वितरण ससमय हो रहा है। कुछ कार्ड धारी द्वारा चना दाल वितरण नहीं होने की बात कही गई, जिस पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पीडीएस डीलर को चना दाल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। श्रीमती मोनी कुमारी ने सभी पीडीएस डीलर को वर्तमान माह का खाद्यान्न वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply