पूर्व सीएम चंपई सोरेन कोलकाता से हुए दिल्ली रवाना, बीजेपी नेताओं से मुलाकात की अटकलें।

Spread the love

झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच पूर्व सीएम और मंत्री चंपई सोरेन कल रात कोलकाता पहुंच गए हैं. वह कोलकाता के होटल पार्क में ठहरे हैं। चंपई सोरेन ने कल रात कोलकाता में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. आज सुबह वह कोलकाता से एयर इंडिया की फ्लाइट 0769 से दिल्ली के लिए रवाना हुए। यहां वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. यह दावा समाचार एजेंसी आईएएनएस ने किया है. आपको बता दें कि चंपई सोरेन के बेटे बब्लू सोरेन भी चार दिनों से दिल्ली में हैं. शुभम संदेश से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह निजी काम से चार दिनों से दिल्ली में हैं।

Leave a Reply