तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल, सभी पटना से जा रहे थे रजरप्पा

Spread the love

गुरूवार को रामगढ़-बोकारो एनएच-23 पर छत्तरमांडू के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। पटना से रजरप्पा आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार एक लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो ई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया है।
पटना से मां छिन्नमस्तिका मंदिर कार में सवार होकर आ रही 4 लोग इस हादसे के शिकार हुए है। छत्तमांडू कोर्ट मोड़ पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ है। टक्कर इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया था। मृतक की पहचान सुजीत कुमार मेहता और घायल की पहचान सोनू कुमार, जीतेंद्र कुमार और सोनू कुमार के रूप में की गई है, सभी पटना के रहने वाले है।



वही दूसरी ओर सिंहभूम में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईटोर गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई ।वहीं इस घटना में चार मजदूर घायल हो गए ।बताया जाता है कि चक्रधरपुर की देवगांव की ओर से एक ट्रैक्टर ईटोर गांव की ओर आ रहा था ।ट्रैक्टर पर चालक समेत व अन्य चार मजदूर सवार थे ।इसी दौरान ईटोर गांव स्थित मध्य विद्यालय मैदान के समीप मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया ।इससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से रुंगसाई गांव निवासी मोटू टोप्पो ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं ट्रैक्टर पर सवार चार लोग घायल हो गए।

Leave a Reply