रांची में ट्रैफिक जवानों को SSP ने बांटा गॉगल्स व बॉटल, बढ़ाया हौसला।

Spread the love

राजधानी राॅंची में ट्रैफिक के जवान धूप और धूल से सुरक्षित होकर ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे। इसे लेकर गुरुवार को अपने आवास में एसएसपी चंदन सिन्हा ने ट्रैफिक जवानों के बीच गॉगल्स के अलावा पानी की बोतलें भी बांटी। ताकि वे हर समय अपने साथ पानी रख सकें। पानी की बोतलों के साथ ही कर्मियों को धूप से बचने के लिए कुछ जरूरी दवाईयां और ओआरएस के पैकेट भी दिए गए हैं। ताकि जब भी वे ड्यूटी से फ्री हों, तो ओआरएस का घोल पी सकें।

Leave a Reply