सावन का पहला सोमवार कल है. इसे लेकर रविवार को एसएसपी चंदन सिन्हा और डीएसपी प्रकाश सो ने पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. इधर, पहली सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मी और युवा संगठनों के कार्यकर्ता तैनात हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे लोगों पर नजर रखी जा रही है. मंदिर समिति श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रख रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
