राजधानी राँची में क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कहा थानेदार बनने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 24 घंटे के अंदर सस्पेंड हो जाएंगे।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।

बता दें राजधानी में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर थानेदार बनने के लिए बेताब हैं और अलग-अलग तरीकों से सिफारिशें करवा रहे हैं ताकि उन्हें थाना मिल जाए। कोई मंत्री से सिफारिश करवा रहा है तो कोई नेताओं से,बल्कि कई लोग दूसरे तरीके भी आजमा रहे हैं। लेकिन अब ऐसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरना तय है।