राँची के बार संचालकों को SSP का सख्त निर्देश, पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

Spread the love

राँची में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में राँची के राकेश रंजन, एसएसपी, ने शहर के सभी बार संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक राँची के कोतवाली थाना परिसर में आयोजित की गई, जिसमें शहर के लगभग सभी बार संचालक उपस्थित रहे।

बैठक में कोतवाली डीएसपी, सदर डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे। एसएसपी राकेश रंजन ने बार संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब बार में तैनात सभी बाउंसर और स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। बिना सत्यापन के किसी भी कर्मचारी को बार में काम पर नहीं रखा जा सकेगा।

इसके साथ ही एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया कि बार के अंदर होने वाली मारपीट, झगड़े या छोटी-मोटी विवाद की घटनाओं की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दी जाए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बार के अंदर शुरू हुआ विवाद बाद में सड़क तक पहुँच जाता है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। समय पर सूचना मिलने से पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित कर सकेगी।

एसएसपी ने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोकना है।

Leave a Reply