हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 120 से ज्यादा लोगों की मौत,प्रधानमंत्री ने जताया दुख।

Spread the love

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भयानक भगदड़ में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है. आगरा जोन के एडीजी ने इस खबर की पुष्टि की है. भगदड़ में सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. यह हादसा तब हुआ जब प्रवचनके दौरान भीड़ और गर्मी के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए और अचानक भगदड़ मच गई।



भोले बाबा के प्रवचन के दौरान फुलराई गांव में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी, जहां करीब सवा लाख लोग पहुंचे थे. भीड़ और गर्मी के कारण लोग बेहोश होने लगे और भगदड़ मच गई. सैकड़ों लोग गिर पड़े और बाकी लोग कुचलते हुए भागने लगे। बेहोश लोगों को अस्पताल ले जाया गया और उनके शवों को एटा, हाथरस और अलीगढ़ भेजा गया। घायलों का इलाज भी इन्हीं जगहों पर किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, चर्चा के बीच मुझे अभी एक दुखद समाचार दिया गया है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की दुखद मौत की खबरें आ रही हैं. मैं मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply