
माँ गंगा की गोद में बसे, वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की पावन धरा साहेबगंज में आज झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ (राज्य कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को अधिक सशक्त, सक्रिय एवं जीवंत बनाने पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में निम्न प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया:
समान कार्य का समान वेतन
विगत समझौतों का पूर्ण अनुपालन
सहायक अध्यापकों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मांगें एवं समस्याएँ
आगामी चरण की संगठनात्मक रणनीति
बैठक में विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस बैठक में संघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जुझारू साथियों की उपस्थिति रही:
प्रदेश संरक्षक – सुशील झा
प्रदेश अध्यक्ष – दिलशाद
प्रधान सचिव – सुमन
प्रदेश संगठन मंत्री – संजय पाठक
सारवां (देवघर) प्रखण्ड अध्यक्ष – सुमन राय
धनबाद जिला कमेटी सदस्य – नरेंद्र कुमार गुड्डू
गोड्डा जिला सचिव – नसीम अंसारी
पाकुड़ जिला सचिव – मानिक मंडल
प्रदेश उपाध्यक्ष – केताबुल शेख
युधिर मंडल, राजेंद्र महतो, सुखदेव मंडल, मोतीलाल टूड्डू, सुरेंद्र भंडारी
प्रखण्ड अध्यक्ष: महफूज आलम, तपेश्वर, रेखा कुमारी (उपाध्यक्ष – बोरियो)
एवं संघ से जुड़े सैकड़ों समर्पित साथ

साहेबगंज जिला कमेटी एवं सभी प्रखण्ड कमेटियों के प्रति आभार
इस सफल आयोजन के लिए साहेबगंज जिला कमेटी, सभी प्रखण्ड कमेटियाँ एवं सभी सहायक अध्यापक/अध्यापिकाएँ हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
उपस्थित साथियों के नाम
विकास कुमार चौधरी, जितेंद्र दुबे, अशोक कुमार साह, चंदन सिंह, अनिल यादव, हरि यादव, सुनील चौधरी, जितेंद्र हरि, मोहसिन अजमल, रवि कुमार, मनोज हरिजन, संदीप सौरभ, गमाल् हेम्ब्रम्, मनोज कुमार, शहादत अंसारी, विरेंद्र ठाकुर, सादेमान अली, सरीफुल इस्लाम, बिभीषण तुरी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।
संघ का संकल्प
झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ सदैव शिक्षकों के अधिकार, सम्मान और हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहेगा।