टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक 19 जनवरी को रांची में होगी संजय मेहता ।

Spread the love

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में जो समस्या हो रही है, सभी टेट पास सहायक अध्यापक को वेतनमान मिलें, सभी सहायक अध्यापक वर्तमान मानदेय पर 4% की वृद्धि हो, राज्य के सहायक अध्यापक को अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु नीति संबंधी कार्रवाई की जाए, सहायक अध्यापक और विभाग के बीच बैठक में तय में 1000 रुपया की बढ़ोतरी को शीघ्र लागू किया जाए, सभी सहायक अध्यापकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए इत्यादि ,इन सभी विषयों पर गहन विचार विमर्श करने के लिए प्रदेश स्तरीय एक बैठक 19/01/2025 दिन रविवार को समय 11:00 से स्थान ऑक्सीजन पार्क मोराबादी, रांची में एक बैठक आयोजित किया गया है।

इस बैठक में प्रदेश के अगुवा साथियों , जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, एवं वैसे जो टेट पास साथी आना चाहते हैं जो अपना भविष्य उज्जवल चाहते हैं उन्हें इस बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि निर्णय के उपरांत आगे कि आंदोलन की रणनीति तय की जा सके।

आप सभी साथियों से अनुरोध होगा कि सह समय इस प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। उक्त बातों की जानकारी टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने दिया, श्री मेहता ने कहा कि आंदोलन के बिना हम लोगों को आज तक किसी तरह का लाभ नहीं मिला है इसलिए अपने मांगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन करना अनिवार्य है और एकजुटता के तहत 19 जनवरी को रांची में अधिक से अधिक संख्या में बैठक में भाग लेने का आह्वान किए हैं।

Leave a Reply