ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के निधन पर आज झारखंड में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जायेगा. इसे लेकर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी डीसी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. इसे लेकर भारत सरकार ने मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. ऐसे में 21 मई को झारखंड के उन सभी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. साथ ही कोई भी राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
