प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों को बकाया राशि एक हफ्ते के अंदर जमा करने का सख्त निर्देश ।

Spread the love

पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध मंन्त्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित उत्पाद भवन में विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में माननीय मंत्री ने प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों को बकाया राशि एक हफ्ते के अंदर जमा करने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यदि बकाया राशि का भुगतान एक हफ्ते के भीतर नहीं होता है तो प्लेसमेंट एजेंसियों पर आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ आने वाली उत्पाद नीति पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि उत्पाद नीति लागू होने में कुछ देर होती है तो उसके विकल्प पर अग्रतर विचार करें। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता द्वारा प्राप्त होने वाली विभिन्न शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply