
रांची में दुर्गापूजा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला। अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री पारस राणा और पुलिस उपाधीक्षक (शहर) सदर की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल ने भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस की तत्परता दिखाना और जनता में भरोसा स्थापित करना रहा। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर सुरक्षा तैनाती की समीक्षा की गई।

एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा में शहर की शांति और सौहार्द को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। वहीं एसपी पारस राणा ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की।
जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं। प्रशासन की ओर से “अबुआ साथी–9430328080” नंबर जारी किया गया है, जिस पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



