रांची ट्रैफिक पुलिस और आरटीए सचिव ने राजधानी को चार जोन में बांटकर ऑटो के लिए 17 और ई-रिक्शा के लिए 113 रूट निर्धारित किये हैं. ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की हैयानी मंगलवार से राजधानी में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. हालांकि आपात स्थिति में बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को इस हड़ताल से छूट दी जाएगी. वहीं, मालवाहक ऑटो पर भी इस हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा।

इधर, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को रातू रोड न्यू मार्केट स्थित ऑटो स्टैंड से जुलूस निकालकर विरोध जताया. जुलूस का नेतृत्व राज्य सीएनजी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव और रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ के संरक्षक उत्तम यादव ने किया. जुलूस रातू रोड से किशोरी यादव चौक और जाकिर हुसैन पार्क होते हुए कचहरी चौक पहुंचा और यहां सभा में तब्दील हो गया. इधर, विरोध में आरटीए सचिव और ट्रैफिक एसपी का पुतला भी फूंका गया. तीनों यूनियनों के अध्यक्षों ने कहा कि अधिकारियों से कई बार बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. मंगलवार की सुबह पांच बजे से शहर में ऑटो का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
