जी राम जी के विरोध में झामुमो रांची जिला समिति का धरना, कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन ।

Spread the love

रांची : आज जी राम जी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की रांची जिला समिति के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरना में रांची जिले के सभी प्रखण्डों और वार्डों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए धरना स्थल पर विशेष रूप से वे लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने पहले ज्ञापन में हस्ताक्षर किए थे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी मांगों को मजबूती से रखा और विरोध दर्ज कराया।


इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इनमें केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, राज्यसभा सांसद डाॅ महुआ माजी, रांची जिला संयोजक मुस्ताक आलम सहित कई केन्द्रीय सदस्य, जिला एवं महानगर के संयोजक और पदाधिकारी शामिल थे।

धरना में डाॅ हेमलाल कुमार मेहता (हेमू), अन्तु तिर्की, अश्विनी शर्मा, पवन जेडिया, समनुर मंसुरी, प्रदीप मिर्धा, विश्वास उरांव समेत बड़ी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


नेताओं ने कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी और जनता की आवाज को मजबूती से उठाती रहेगी। धरना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Leave a Reply