रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज रांची यूनिवर्सिटी के गेट के सामने प्रदर्शन किया उनकी मांग है कि 4th सेमेस्टर के रिजल्ट में रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा जो कॉपी की जांच की गई उसमें कई तरह की त्रुटियों है और उन त्रुटियों के कारण कई छात्रों को फेल होना पड़ा है और उन्हें 5th सेमेस्टर के परीक्षा में बैठने से भी रोका जा रहा है इसके बाद छात्रों के कई बार रांची यूनिवर्सिटी के भीसी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी लेकिन यहां से जो नोटिफिकेशन जारी हुआ उनमें उन्हें फॉर्म भरने से रोका जा रहा है जिससे आहत होकर आज यह लोग रांची यूनिवर्सिटी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया।