RU के प्रशासनिक भवन में स्टूडेंट्स ने ताला जड़ा ।

Spread the love

रांची: RU के प्रशासनिक भवन में जेनेरिक पेपर की परीक्षा की मांग को लेकर ताला जड़ दिया गया। लगभग 50 की संख्या में छात्रों ने ताला जोड़कर धरना पर बैठ गए। ताला जड़ने का नेतृत्व एबीवीपी के नेता रोहित शेखर ने किया।

बता दें कि, सत्र 2017-20 और 2018-21 के छात्रों का 4th सेमेस्टर का जेनेरिक पेपर की परीक्षा होनी थी, जिसमें बीते 8 जुलाई को 3rd सेमेस्टर और 22 जुलाई को 1st सेमेस्टर की परीक्षा ली जा चुकी थी, लेकिन रिजल्ट जारी अब-तक नहीं हुआ। जिसकी वजह से छात्रगण परेशान है।

Leave a Reply