रैफल्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मिलेगा एम्मार ग्रुप के साथ काम करने का अवसर ।

Spread the love

एम्मार, दुबई के संस्थापक, हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बार, ने की घोषणा

नीमराणा स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी के हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में की घोषणा

नीमराणा स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी के टॉप 20 स्टूडेंट्स सहित अलब्बार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के 5 स्टूडेंट्स का वार्षिक चयन करके उन्हें दुबई सहित एशिया और यूरोप में एम्मार ग्रुप में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा हाल ही में आयोजित यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह के दौरान एम्मार, दुबई के संस्थापक, हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बार ने की।

इस अवसर पर मोहम्मद अलब्बार को यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट डिग्री (ऑनोरिस कॉसा) से भी सम्मानित किया गया। समारोह में एम्मार दुबई के एमडी, अल मातरियोशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एम्मार ग्रुप, आज दुनिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

मोहम्मद अलब्बार ने अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सिटी से यह सम्मान पाकर वे बहुत ही गर्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साझा किया कि अपने 13 भाई-बहनों में से वे पहले हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी और ‘क्रिटिकल थिंकिंग’ के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने स्वयं के जीवन के सिद्धांतों को साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को साहसी बनने, सकारात्मक सोचने, प्रतिभाशाली और बुद्धिमान लोगों के साथ समय बिताने, बड़े सपने देखने, उन सपनों को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने निरंतर सीखते रहने की महत्ता पर भी जोर दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनियों में भले ही विभिन्न देशों की राष्ट्रीयताओं के लोग कार्यरत हैं, लेकिन उन्होंने विशेष रूप से भारतीयों को सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा, ‘नौकरी पर हायर करने के लिए सबसे उपयुक्त राष्ट्रीयता भारतीय हैं — वे दुनिया में नंबर वन हैं। उनकी लगन, सीखने की क्षमता, सहनशीलता और बुद्धिमत्ता अतुलनीय है।

हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बार ने अपने संबोधन में स्व. श्री गोम्बर को विशेष रूप से स्मरण किया और बताया कि उनके जीवन पर स्व. श्री गोम्बर कितना गहरा प्रभाव रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि जब एक ग्लोबल लीडर किसी संस्था में इतना विश्वास जताते हैं, तो वह संस्था निश्चित रूप से एक मजबूत नींव पर बनी है और आज भी उसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि यह अवसर रैफल्स यूनिवर्सिटी के लिए इसलिए भी अत्यंत विशेष रहा क्योंकि यह प्रोजेक्ट स्व. श्री गोम्बर द्वारा एक ड्रीम इनिशिएटिव के रूप में शुरू की गई थी, जिसे आज डॉ. जस्टिस मीना वी. गोम्बर के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके सशक्त नेतृत्व और मेंटरशिप के चलते अब तक सुरजीत सिंह, रविंद्र सोलंकी जुबैर भाटी, सुमिता यादव, ऋषभ राठौड़ जैसे अनेक छात्र राजस्थान न्यायिक सेवा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं और प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। वहीं, कई अन्य छात्र दिल्ली, यूपी और एमपी जैसे विभिन्न राज्य न्यायपालिकाओं में कार्यरत हैं। यह संपूर्ण प्रयास एक गैर-लाभकारी संगठन के अंतर्गत संचालित होता है, जिसका उद्देश्य कानूनी क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स को तैयार करना है।

Leave a Reply