अमेरिका के अल्बाना प्रांत के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में भारत के लिए दो पदक जीतकर लौटी श्रीमती सुजाता भकत का रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। सुजाता भकत ने 84+ किलोग्राम वर्ग में बेंच प्रेस में कांस्य पदक एवं 84 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग में रजत पदक प्राप्त कर बड़ी सफलता अर्जित की। इसके पहले भी कई स्वर्ण और रजत पदक जीत चुकी सुजाता भकत ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी माता जी का देहांत हुआ था जिस कारण से एक बार पीछे हट रही थी पर अपने बच्चों और दोस्तों के प्रोत्साहन पर उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सफलता अर्जित की।

उनके स्वागत में मुख्य रूप से समाजसेवी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर लक्ष्मी शर्मा, पावरलिफ्टर किरण मिश्रा, समाजसेवी पवन जायसवाल, हेल्थ कोच अलीशा प्रिया, पूर्णिमा, शिल्पी, पूर्व कोच आकाश, शैली सहित काफी खेलप्रेमी उपस्थित थे।