सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में 51 दिनों के बाद दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दी,2 जून को सरेंडर करने को कहा

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने के लिए कहा गया है।

केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 40 दिन (1 अप्रैल) से तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोपहर 2 बजे कोर्ट ने एक लाइन में अपना फैसला सुनाया. वे आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं.

हालांकि, उनके वकील ने 4 जून तक रिहाई की गुहार लगाई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 1 जून को खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply