जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज मिला

Spread the love

जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज मिला है। शहर के परासुडीह  के नमो टोला में स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मिला है।संदिग्ध मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है, जानकारी के अनुसार सर्दी ,खांसी बुखार ,और सांस लेने से परेशानी के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सर्विलांस टीम में अस्पताल पहुंचकर मरीज का सैंपल लिया जिससे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जाने क्या है स्वाइन फ्लू:-

स्वाइन फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैलता है। अब यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने लगा है, स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य स्वाइन फ्लू से काफी मिलते-जुलते हैं, इसमें बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, दर्द, खांसी और छींक आना जैसे लक्षण शामिल हैं।

Leave a Reply