तरलोक सिंह चौहान होंगे झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश, कल होगा शपथ ग्रहण

Spread the love

झारखंड हाई कोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को रांची पहुंचे। रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर झारखंड हाई कोर्ट के जजों, रजिस्ट्री के अधिकारी और वरीय अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।



इसके बाद वह होटल रेडिशन ब्लू गए जहां गार्ड आफ आनर दिया गया। जस्टिस चौहान का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह दस बजे उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाएंगे। इसके पूर्व वह हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में जस्टिस थे।झारखंड के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्रन के त्रिपुरा हाई कोर्ट में तबादले के बाद जस्टिस चौहान को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है

Leave a Reply