शिक्षक सेवानिवृत नही हो सकते क्योकि वे अपने अंतिम क्षण तक समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान देते हैं :- प्रमोद कुमार

Spread the love

रांची के बुढ़मू प्रखंड राजकीयकृत मध्य विद्यालय सभागार भवन मे शिक्षक /छात्र सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डीएसई रॉची बादल राज एवं निवर्तमान बीईईओ सुरेश चौधरी, शिक्षामित्र सह संघर्ष मोर्चा के सदस्य हृषिकेश पाठक, टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार अ०जा०प०ता के प्रदेश अध्यक्ष, डीडीओ प्रदीप कुमार भगत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर एवं स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया । डीएसई एवं बीईईओ द्वारा शिक्षको एवं छात्रो को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षक संघ बुढ़मू इकाई के द्वारा सेवानिवृत 5 शिक्षको को 15- 15हजार नकद एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही पारा शिक्षिका स्व० सावित्री देवी के परिजनो को 75 हजार की सहयोग राशि दी गई ।


प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार द्वारा कहा गया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नही हो सकते क्योंकि शिक्षक समाज की रीढ़ है भले विभाग एवं सरकार के नियमानुसार 60 वर्ष के बाद शिक्षक विद्यालय और बच्चो के बीच से अलग हो जाए परन्तु समाज, देश के लिए एक शिक्षक हमेशा पथ – प्रर्दशक होते हैं एवं अपने अंतिम क्षण तक अच्छे समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान देेते हैं।

आज के कार्यक्रम मे विनोद सिंह पनेश्वर महतो विष्णु यादव उम्मेश्वरी देवी ,संगीता देवी, शनीफ अंसारी सत्यनारायण तिवारी ,झरी मुण्डा , दशरथ महतो अजय साहु ,धनेश्वर महतो , रामेश्वर महतो, अहसान अंसारी, गिरधारी गोप, सीताराम तिवारी , सैकड़ो सहायक शिक्षक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षकाए उपस्थित हुए।

Leave a Reply