झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने गुरूवार को रांची के मेन रोड में पदयात्रा कर सदस्यों ने संपर्क साधा। तुलसी पटेल के नेतृत्व में टीम की पदयात्रा सुबह 11 बजे रांची क्लब से हुई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने रोस्पा टावर, चर्च कॉम्पलेक्स से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक चैंबर के सदस्यों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। चैंबर सदस्यों ने जगह-जगह टीम का स्वागत किया और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल ने इस मौके पर कहा कि हम व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज़ को और मजबूत करेंगे। चैंबर को नई सोच, पारदर्शिता और सक्रिय कार्यशैली के साथ आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है।


हमारी टीम में अनुभवी एवं युवा जोश का तालमेल है, जो चैंबर को नयी गति और झारखंड का विकास करने में योगदान दे सकती है। पदयात्रा के दौरान नवलजीत सिंह गांधी, आलोक मिनोचा, तनप्रीत सिंह कोहली, उत्सव परासर, संजय पटेल, हरजीत सिंह स्विंकी, सोनू मक्कड़, मनप्रीत सिंह आदि ने टीम के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। पदयात्रा में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा, विकास झाझरिया, विनीता सिंघानिया, मोनिका गोयनका, विकास मोदी, कमलेश संचेती, संतोष अग्रवाल, सुमित कक्कड़, प्रकाश अग्रवाल समोता, कुलवंत सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे।
