चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए प्रतिदिन सदस्यों से संपर्क कर रहे है। टीम के सभी उम्मीदवारों ने कमान संभालते हुए धुंआधार प्रचार अभियान में जोर शोर से लगे हुए है। सोमवार को भी टीम ने बारिश के कारण फोन और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सदस्यों से समर्थन मांगा। वहीं, टीम तुलसी पटेल ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की और प्रचार अभियान को तेज करने का निर्णय लिया। अधिक से अधिक सदस्यों तक पहुंचने का भी निर्णय लिया गया।

इसके अलावा टीम तुलसी पटेल ने चैंबर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी बैठक की और जीत का आशीर्वाद मांगा। मौके पर तुलसी पटेल ने कहा कि चैंबर का चुनाव व्यवसायियों की आवाज़ को बुलंद करने का एक माध्यम है। हम सभी मिलकर एक मजबूत और सक्रिय नेतृत्व देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी सदस्यों का आशीर्वाद और समर्थन हमें लगातार मिल रहा है, जिससे हमारा उत्साह और अधिक बढ़ गया है। हमारी प्राथमिकता व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान, पारदर्शी संचालन और युवाओं को नेतृत्व में स्थान देना है। इस अवसर पर इस अवसर पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा, विकास झाझरिया, विनीता सिंघानिया, मोनिका गोयनका, विकास मोदी, कमलेश संचेती, संतोष अग्रवाल, सुमित कक्कड़, प्रकाश अग्रवाल समोता, कुलवंत सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
