अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिक की दर्ज करने की शिकायतकर्ता तीर्थनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचेंगे।
बता दे की पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज 12 /23 में वर्णित तथ्यों पर मुफस्सिल थाना पहुंचकर अपनी बातें रखें। मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि मुफस्सिल पुलिस उनसे तकरीबन 10 बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब है कि तीर्थनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसमें पंकज मिश्रा दाहू यादव राज्य सरकार खान सचिव साहिबगंज के डीएमओ सीबीआई आदि को प्रतिवादी बनाया गया था।
हाई कोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 को निष्पादित कर दिया गया था । अदालत ने अपने आदेश में कहा है की याचिका करता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। याचिका करता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीर्थनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने 3 सितंबर को 20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दे की अनुरंजन अशोक भाजपा के नेता है और पिछले दिनों ही इन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिली थी, जिसे देखते उन्होंने डोरंडा थाना में केस दर्ज कराई है और जांच की सुरक्षा की मांग की है, वही तीर्थनाथ आकाश लोकतंत्र 19 के संपादक के तौर पर कार्य करते हैं।