राज्य के टेट पास पारा शिक्षकों ने पुरानी विधानसभा के समक्ष एकत्रित हुए और अपनी दो मांग सहायक आचार्य में 12078 का एरजेस्टमेंट एवं 10 को शिथिल को लेकर शिक्षामंत्री आवास की ओर कूच किए लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन ने मंत्री आवास से पहले रोक दिया कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची परन्तु इसी बीच प्रशासन के द्वारा मंत्री जी से वार्ता हेतु बात कही गई तत्पश्चात प्रदेश कमेटी से 11 व्यक्ति वार्ता के लिए प्रशासन को सूची दिया गया तत्तपश्चात् प्रदेश के 5 सदस्यो से मंत्री आवास में मंत्री से वार्ता हुई ।
मंत्री ने हमारी मांग पत्र देखे और चर्चा किए जिसमें हमारे तरफ से कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए गए जिसे विस्तार से अध्ययन किए और हमारी बातो को सुने तत्पश्चात एक सप्ताह के समय लेते हुए पुनः बुलाकर बात करने का आश्वासन प्राप्त हुआ।
जिसे वार्ताकार कमेटी एवं प्रदेशी कमेटी स्वीकार किया इसी के साथ आज के आंदोलन को स्थगित किया।
वही इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी वेतनमान बार-बार तुरंत बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है कई बार मोर्चा के साथ बैठक की जा चुकी है उसके बाद भी बिना इजाजत के घेराव करने सभी पहुंच गए नियम के खिलाफ हम काम नहीं करेंगे जो उचित होगा वह मुख्यमंत्री से बात करके निष्कर्ष निकलेंगे फिर भी हम एक सप्ताह का वक्त देते हैं हम विचार करके पांच लोगों को बुला लेंगे। शिक्षकों का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षामंत्री आवास के समक्ष न्याय मार्च में प्रमोद कुमार मिथिलेश उपाध्याय , सीमांत घोषाल, मीना कुमारी , महेश मेहता , राजेन्द्र प्रसाद दता, गौरव कुमार, राजकिशोर महतो , अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार , कालीनाथ शाहदेव , समेत जिला के दिनेश महतो ब्रजेश कुमार यादव बबलु घोष , मनोज यादव संतोष मंडल दिनेश महतो बिन्दुसिंह गीता कुमारी दीपिका कुमारी अजय नायक प्रवीण कुमार संनीफ अंसारी आजम अंसारी रामेश्वर महतो कैलाश यादव विवेक कुमार विनोद यादव कामेश्वर कुमार आदित्य कुमार तुफैल अंसारी विनोद मुंजरी सहित सभी 24 जिलों के हजारों टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित हुए।