राँची के नीलांबर पीतांबर पार्क में सहायक अध्यापकों ने आज बैठक किया इस मौके पर सभी जिले के अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष ने भाग लिया । अध्यापकों ने कहा कि पांचवा चरण का आंदोलन अभी चल रहा है, नई जोश, जुनून और जज्बा के साथ आंदोलन की रफ्तार को कैसे आगे बढ़ाया जाए कि हमें वेतनमान मिले एव अगला आंदोलन का स्वरूप क्या होगा ? इस बार जब तक टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान ना मिल जाए तब तक आदोलन मे डटे रहना का विचार किया है।
साथ इन बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो जिला में मुख्यमंत्री जाएंगे वहां के साथी उनका विरोध करेंगे
शिक्षकों ने बताया की झारखंड सरकार की और से आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चल रही है । जिसका विरोध किया जाएगा इसके लिए जिला कमेटी जिला में बैठक करते हुए 3/12/2023 उपायुक्त को एवं राज्य कमेटी अनुमंडल पदाधिकारी को 4/12/2023 लिखित रूप से देंगे टेट संगठन अपने बैनर के साथ विरोध दर्ज कराएगें।
16/12/2023 को पूरे झारखंड के टेट सफल सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे ।
शिक्षकों ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा ।
आज के बैठक में प्रेम कुमार चौधरी कैलाश कुमार मेहता काली नाथ शाहदेव अजय कुमार अविनाश रंजन प्रकाश कुमार विजय कुमार अनीता कुमारी मीना कुमारी संध्या कुमारी सीमा देवी चंदन कुमार बादल सरदार अतुल कुमार महतो कुशल वर्मा एवं राज्य कमेटी से मिथलेश उपाध्याय झरी लाल महतो मीना कुमारी संजय मेहता महेश मेहता नफीस अंसारी मौजुद रहें ।