बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

Spread the love

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस  कार्यक्रम मनाया गया!  आज के कार्यक्रम में रांची नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय जी के द्वारा सर्व प्रथम बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरआत की गई तत्पश्चात झंडोत्तालन का कार्यक्रम संपन्न किया गया!  आज के  कार्यक्रम में संजीव विजयवर्गीय जी के द्वारा हर घर तिरंगा के लिए हर घर के लिए तिरंगा झंडा का वितरण किया गया साथ ही साथ श्री विजयवर्गीय जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान स्थिति में देश की रक्षा के लिए अभी हिंदू समाज में एक जुटता बहुत ही जरूरी है वर्तमान परिदृश्य में बांग्लादेश मुद्दा पर भी उन्होंने बारीकी से बात की और देश में एकता बनाए रखने के लिए अपने सभी समुदाय के लोगों को आत्मविश्वास के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया!

साथ ही मिथिला वासी एवम देश प्रेमियों को 78वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए मिथिला वासी एवम बाबा विद्यापति स्मारक समिति को हर सुख दुख में हर सम्भव मदत करने की बात कही!  वहीं दूसरी ओर बाबा विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष जयन्त झा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समिति वर्षों से मनाते आ रही है और समिति हर सामाजिक कार्य अपने पूर्ण रूप से करते रहेगी आज के कार्यक्रम में  समिति के अध्यक्ष जयन्त झा अपने आए हुए सभी देश प्रेमियों को तिरंगा झंडा वितरण किया और साथ ही साथ 78वां स्वंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी! आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, उदित नारायण ठाकुर, मृत्युंजय झा, अमरनाथ झा, अशोक गुप्ता, क्रितेश झा, रंजीत लाल दास,  रामसेवक महतो, कैलाश सोनी, पवन सोनी,  मोहित कांत झा, पवन कुमार झा, सुनील सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, अवधेश मिश्रा, राधेश्याम यादव, अनूप कुमार झा, अशोक पांडेय, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप, रवि गुप्ता, आदि ने मिलकर 78वां स्वतन्त्रता दिवस में झंडोत्तालन  कार्यक्रम संपन्न किया!  उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष जयन्त झा ने दी

Leave a Reply