केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को फोन कॉल कर धमकी देने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं. धनबाद से आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना मिली हैं. आरोपी से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. फोन कॉल कर आरोपी ने धमकी दी थी. इस मामले को लेकर रांची पुलिस ने कार्रवाई की हैं।
