भाजपा को उखाड़ फेंकना है इंडिया गठबंधन का लक्ष्य

Spread the love

रांची के मोराबादी राजकीय अतिथि शाला में इंडिया के गठबंधन दलों की एक बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा के पहल पर संपन्न हुई ।बैठक में झारखंड में जितने भी इंडिया गठबंधन के दल है उन सभी के जिला अध्यक्ष और सचिवों ने शिरकत की मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा ,कांग्रेस, सीपीआई ,राष्ट्रीयजनता दल , आम आदमी पार्टी ,तृणमूल कांग्रेस ,सीपीआईएम ,राजद भाकपा माले और मासस के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि इंडिया गठबंधन के सभी दल के लोग 1 अगस्त को राजभवन के समक्ष एक विशाल धरना देंगे मणिपुर की घटना को लेकर सभी नेताओं ने कहा कि मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली घटना है और लोकतंत्र और भारत के सैविधानिक मूल्यों की हत्या है ।इसीलिए हम इंडिया गठबंधन के लोग मजबूती से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन करे ।

सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि कि जब तक इस देश से भाजपा के सरकार को उखाड़ नही देते हैं ।तब तक लगातार आंदोलन और सैविधनिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम एकजुट होकर संघर्ष जारी रखेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम सचिव हेमलाल महतो सीपीआई के जिला सचिव अजय कुमार सिंह आरजेडी के धर्मेंद्र कुमार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राकेश किरण महतो , टीएमसी के प्रकाश साहू, सीपीएम के एसके रॉय,आप के अविनाश नारायण जेडीयू के श्रवण कुमार माले केजगरनाथ उरांव,अश्वनी शर्मा,धरमवीर सिंह,देव महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply