विधायक फंड की राशि की गई आवंटित, अब अनुशंसा पर की जाएगी कार्य, वही संवेदकों की राशि जांच के बाद।

Spread the love

राँची : झारखंड में इस वित्तीय वर्ष विधानसभा सदस्यों की अनुशंसा पर अब विकास कार्य शुरू हो सकेंगे दरअसल ग्रामीण विकास विभाग ने वितीय वर्ष 2025-26 के लिए एमएलए फंड की राशि आवंटित कर दी है।

राज्य के प्रत्येक विधानसभावार विधायकों के बीच पांच-पांच करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. राज्य में 82 विधायक हैं ऐसे में 410 करोड़ करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन सभी उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, अपर समाहर्ता रांची, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रांची, नजारत उप समाहर्ता रांची, जिला योजना पदाधिकारी बोकारो, रांची व जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है।

ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक विकास कार्य के लिए 1,67,20.00 रुपये, अनुसूचित जातियों के लिए 49,20.00, जनजातिय क्षेत्र उप योजना के लिए 100 60.00 रुपये दिए गये हैं. आवंटित राशि 81 विधानसभा क्षेत्र एवं एक जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद का इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है।

आवंटित राशि की निकासी 81 विधानसभा क्षेत्र एवं एक मनोनजित विधायक यानि 82 विधायक के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा कोषागार से की जायेगी राशि को बैंकों में रखा जायेगा कार्यकारी एजेंसी, संवेदक, वेंडर को उनके द्वारा समर्पित मापी पुस्त, विपत्र एवं फोटोग्राफी इत्यादि के जांच के बाद ही राशि भुगतान किया जायेगा।

यदि किसी विधानसभा सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक जिलों में पड़ता हो तो उनके द्वारा अनुशंसित योजना की राशि निकासी कर दूसरे जिलों को हस्तांतरित की जायेगी

विधायक फंड से अब राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में सड़क, भवन, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किए जाते हैं, विधायक अनुशंसा पर ये कार्य किया जाता है।

Leave a Reply