ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में जल्द ही सफेद बाघिन दिखेगी. बिरसा जैविक उद्यान में सफेद बाघिन और कई तरह के पक्षी लाये जायेंगे. सफेद बाघिन के आने से चिड़ियाघर में मौजूद जावा नाम के बाघ को एक साथी मिल जाएगा. इसके लिए ओरमांझी जैविक उद्यान और ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर, भुवनेश्वर के बीच एक समझौता हुआ है। समझौते के मुताबिक, एक जोड़ा बाघ, तीन जोड़ा नीलगाय और एक जोड़ा लकड़बग्घा लाया जाएगा. सब कुछ सामान्य रहा तो जुलाई के पहले सप्ताह में जानवर लाए जा सकते हैं। भुवनेश्वर चिड़ियाघर के अधिकारियों ने जानवरों को बिरसा जैविक उद्यान में ले जाते हुए भी देखा है।
