शाम ढलते ही जगमगा उठता है एक्सपो का माहौल

Spread the love

दिनभर की शॉपिंग के बाद शाम होते ही एक्सपो उत्सव में रौनक और बढ़ जाती है। न केवल खरीदारी, बल्कि शाम के रंगारंग कार्यक्रम भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। रांची में एक ही जगह पर देश-विदेश के स्टॉल और आकर्षक उत्पाद सभी को लुभा रहे हैं।



इस साल एक्सपो कुछ खास है। आमतौर पर यह मेला 5 दिनों का होता था, लेकिन इस बार पहली बार इसे 7 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। इसका मतलब है कि रांची वासियों के पास इस बार और अधिक समय है बेहतरीन शॉपिंग करने और शानदार डिस्काउंट्स का लाभ उठाने का।

सोमवार को “एक्सपो गॉट टैलेंट” प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, मंगलवार को दोपहर 2 बजे से “एक्सपो एक्स सेशन” और शाम 5 बजे से “योग प्रतियोगिता” का आयोजन होगा, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है।



इसके अलावा, एक्सपो में देश के शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स और सभी प्रमुख चार और दो पहिया वाहन ब्रांड्स का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है, जो हर किसी को खूब आकर्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply