टेंडर घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर अब 13 जुलाई को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। आज शनिवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं होने के कारण अगली सुनवाई की तारीख तय की गयी है.संजीव लाल ने अपने वकील के माध्यम से रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की है।
